अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तारीख समेत सामने आईं ये जानकारियां
अभिनेत्री अथिया शेट्टी पिछले काफी समय से क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर घूमते-फिरते देखा जाता है, वो बात अलग है कि दोनों ने खुलकर अभी तक अपने रिश्ते का इजहार नहीं किया है। उनकी शादी से जुड़ीं आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खबर है कि अथिया अपने पिता सुनील शेट्टी के बंगले में ही दुल्हन बनेंगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी और क्या जानकारी मिली है।
इसी महीने 20 जनवरी के बाद होगी शादी
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया-राहुल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उनकी शादी इसी महीने सुनील शेट्टी के खंडाला वाले आलीशान बंगले में होने वाली है। आथिया और केएल राहुल की शादी 20 जनवरी के बाद होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि राहुल-अथिया शादी के बाद रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के पड़ोसी बनने वाले हैं। राहुल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अपनी छुट्टी अप्रूव करवा ली है और अथिया तो फ्री ही हैं।
शादी में शामिल होंगे खास रिश्तेदार और दोस्त
अथिया-राहुल की इस शादी में बॉलीवुड के ज्यादातर लोगों को न्योता नहीं जाएगा। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह एक प्राइवेट फंक्शन होगा। क्रिकेट की दुनिया के गिने चुने लोग और दोनों परिवारों के रिश्तेदार व करीबी दोस्तों को ही इसमें बुलाया जाएगा। शादी जहां करीबी लोगों के बीच होगी, वहीं अथिया और राहुल के परिवार ने अप्रैल, 2023 में मनोरंजन, खेल, बिजनेस और राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के लिए खासतौर पर एक भव्य रिसेप्शन करने की योजना बनाई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
खंडाला के हिल एरिया में सुनील का एक बहुत बड़ा बंगला है। सोशल मीडिया पर कई बार इसकी झलक देखने को मिल चुकी है। इसका एक-एक कोना बेहद खूबसूरत है। पहाड़ियों के बीच सुनील शेट्टी का यह बंगला किसी रिजॉर्ट से कम नहीं है।
2021 में अथिया ने किया था अपना रिश्ता सार्वजनिक
2021 में दिसंबर में अथिया, राहुल का हाथ थामे अपने भाई अहान की फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। यह पहला मौका था, जब राहुल और अथिया ने अपना रिश्ता सार्वजनिक किया। अथिया ने जब राहुल का हाथ थामे प्रीमियर में एंट्री की तो सबकी निगाहें उन्हीं पर चली गईं। दोनों के रिश्ते पर तब ज्यादा चर्चा हुई, जब लंदन में इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के दौरान राहुल ने BCCI के डॉक्युमेंट्स में अथिया को अपना पार्टनर बताया था।
अथिया और राहुल का करियर
अथिया ने 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'मुबारकां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आई थीं। हालांकि, अभिनय जगत में उनकी दाल नहीं गली। दूसरी तरफ केएल राहुल भारतीय टीम का हिस्सा हैं। केएल राहुल फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह अपनी धुआंदार बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं।