
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अपने नए बन रहे घर का जायजा लेने पहुंचे, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
क्रिसमस के एक दिन बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मुंबई में उनके बन रहे नए घर के पास स्पॉट किया गया। इन दोनों ने इत्मीनान से अपने निर्माणाधीन घर का जायजा लिया।
सेलिब्रिटी फोटो जर्नलिस्ट विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों कलाकारों की झलक दिखी है।
जहां आलिया घर में काम कर रहे लोगों को दिशा-निर्देश देती दिखीं, वहीं रणबीर को तस्वीरें खींचते हुए देखा गया।
अपीयरेंस
हाथ में हाथ डाले दिखे रणबीर-आलिया
यह कपल अपने नए घर के पास हाथ में हाथ डाले हुए नजर आया। आलिया काले रंग के लिबास में दिखी हैं, जबकि रणबीर सफेट टी-शर्ट और पैंट पहने हुए नजर आए।
ये दोनों अक्सर अपने निर्माणाधीन घर का निरीक्षण करने के लिए पहुंच जाते हैं।
नवंबर में जब आलिया ने अपनी बेटी को जन्म दिया तो खबरें आई थीं कि उनका परिवार बांद्रा स्थित नए घर में शिफ्ट होगा।
आलिया और रणबीर ने अप्रैल में सात फेरे लिए थे।