Page Loader
हिमांशी खुराना के बाद अब आसिम रियाज पर हमला, हुए बुरी तरह घायल

हिमांशी खुराना के बाद अब आसिम रियाज पर हमला, हुए बुरी तरह घायल

Aug 06, 2020
02:08 pm

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से चर्चा में आए मशहूर मॉडल आसिम रियाज शो के बाद से ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। अब आसिम के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, हाल ही में एक बाइकसवार ने आसिम को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उन्हें काफी चोट आई है। इस बात की जानकारी आसिम ने खुद अपनी एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है।

घायल

आसिम ने वीडियो में दिखाई चोटें

आसिम ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह साइकलिंग कर रहे थे और एक बाइक सवार ने उन्हें सामने नहीं, बल्कि पीछे से आकर टक्कर मारी। उन्होंने इन लोगों को कायर कहा है क्योंकि उनमें सामने हमला करने की हिम्मत नहीं है। आसिम इस वीडियो में अपने कंधे, घुटने और जांघ पर लगी चोट दिखा रहे हैं। हालांकि, आसिम ने कहा कि वह ठीक हैं।

नाराजगी

आसिम के साथ हुई इस घटना से नाराज फैंस

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आसिम को यह टक्कर मारने वाला शख्स कौन था। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आसिम के फैंस इस घटना से काफी नाराज है। कुछ फैंस का कहना है कि आसिम को पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। अब लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #GetWellSoonAsim ट्रेंड करने लगा है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए आसिम रियाज का वीडियो

हमला

हिमांशी खुराना पर भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही आसिम की गर्लफ्रेंड और पंजाबी इंडस्ट्री की सिंगर-अभिनेत्री हिमांशी खुराना की कार पर भी हमला हुआ था। वह चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग कर रही थी। इस दौरान किसी ने उनकी कार के टायरों को चाकू से गोदकर पंक्चर कर दिया था। इस कारण हिमांशी काफी गुस्सा में आ गई थीं। उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि इस तरह वे लोग उन्हें काम करने से नहीं रोक पाएंगे।

वर्क फ्रंंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं आसिम रियाज

आसिम के करियर की बात करें तो खबर है कि उन्हें जल्द ही अरिजीत सिंह के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इसमें उन्हें एक बार फिर हिमांशी खुराना के साथ देखा जाएगा। उनका यह गाना 10 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इसके अलावा खबर है कि उन्हें सलमान खान की आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में वह उनके छोटे भाई का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।