अश्विनी बनाएंगी किश्वर देसाई के उपन्यास 'द लॉन्गेस्ट किस' पर फिल्म, जियो स्टूडियो से मिलाया हाथ
अश्विनी अय्यर तिवारी बॉलीवुड की मशहूर निर्देशकों हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है। 2020 में कंगना रनौत के साथ फिल्म 'पंगा' के बाद से अश्विनी की कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं आई है। हालांकि, अब वह कई सारी परियोजनाओं पर काम कर रही हैं और जल्द ही एक अनोखी कहानी पर्दे पर लाने की तैयारी में हैं। अश्विनी की अगली फिल्म एक उपन्यास पर आधारित होगी, जिसका निर्माण जियो स्टूडियो करेगा।
दिखेगी भारतीय सिनेमा की पहली महिला स्टार की कहानी
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विनी किश्वर देसाई के उपन्यास 'द लॉन्गेस्ट किस: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ देविका रानी' को फिल्मी पर्दे पर लाने की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से खबर सामने आ रही थीं, लेकिन अब निर्देशक ने जियो स्टूडियो के साथ इसके लिए करार कर लिया है। 2020 में आई यह किताब भारतीय सिनेमा की पहली महिला स्टार देविका रानी के जीवन पर आधारित है।
अगले साल शुरू होगी शूटिंग
सूत्र के मुताबिक, अश्विनी फिलहाल फिल्म को लिख रही हैं और अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। जियो स्टूडियो इसे बड़े पैमाने पर बनाना चाहता है। इसकी स्क्रिप्ट को अभी खत्म करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इसके लिए सितारों से संपर्क किया जा रहा है। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक रूप से इसका हिस्सा नहीं बना है और न ही अश्विनी या जियो स्टूडियो की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।
कौन थीं देविका?
देविका रवींद्रनाथ टैगोर की परपोती और हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं। उन्हें 1930 और 1940 के दशक में पहली अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार का तमगा मिला था। उन्होंने 1929 में भारतीय सिनेमा के अग्रदूतों कहे जाने वाले अभिनेता-निर्देशक हिमांशु राय से शादी की थी। दोनों ने 1934 में भारत के पहले पेशेवर स्टूडियो बॉम्बे टॉकीज की स्थापना की। मालूम हो कि मार्च 1994 में देविका और मई 1940 में हिमांशु का निधन हो गया था।
इन फिल्मों पर भी काम कर रही हैं अश्विनी
अश्विनी नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बायोपिक पर काम कर रही हैं, जिसकी घोषणा 2020 में हुई थी। इसके अलावा एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ करीना कपूर और कियारा आडवाणी अभिनीत एक फिल्म भी बनाने की संभावना है। सूत्र का कहना है कि अभी इन फिल्मों को लिखा जा रहा है। ऐसे में अश्विनी की अगली फिल्म इस बात पर निर्भर करेंगी कि कौन सी फिल्म पहले पूरी होगी। हालांकि, देविका की कहानी उनकी प्राथमिकता है।
विज्ञापनों के निर्देशन से की थी शुरुआत
अश्विनी ने विज्ञापनों के निर्देशन से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद स्वरा भास्कर अभिनीत 2015 में आई फिल्म 'निल बट्टा सन्नाटा' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। वह 'बरेली की बर्फी', 'ब्रेक प्वाइंट', 'घर की मुर्गी' सहित कई फिल्में बना चुकी हैं।