'छावा' से आशुतोष राणा-विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी की पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
यह फिल्म कल यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने को तैयार है। इसमें पहली बार विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी।
आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
अब फिल्म से तमाम सितारों की पहली झलक सामने आ गई है।
छावा
अक्षय खन्ना भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
आशुतोष 'छावा' में सरलश्कर हम्बीरराव मोहिते के किरदार में नजर आएंगे, वहीं दिव्या फिल्म में राजमाता सोयराबाई भोसले की भूमिका में दिखेंगी।
विनीत भी छान्दोगामात्य कवि कलश बनकर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। इसके अलावा डायना फिल्म में शहजादी जीनत-उन-निसा का किरदार अदा करने वाली हैं। अक्षय खन्ना भी 'छावा' में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाएंगे।
इस फिल्म में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सितारों के लुक
Latest character posters from #Chhaava@ranaashutosh10 as Sarlashkar Hambirrao Mohite@divyadutta25 as Rajmata Soyarabai Bhosale@vineetkumar_s as Chandogamatya Kavi Kalash@DianaPenty as Shehzadi Zinat-un-Nissa@vickykaushal09 @iamRashmika #AkshayeKhanna @Laxman10072 pic.twitter.com/duV85b1MEn
— BINGED (@Binged_) February 13, 2025