आशुतोष गोवारिकर की 'काला पानी' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, मोना भी निभाएंगी मुख्य भूमिका
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता आशुतोष गोवारिकर को 'लगान' (2001), 'स्वदेश' (2004), 'जोधा अकबर' (2008) और 'पानीपत' (2019) जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है।
मौजूदा वक्त में गोवारिकर अपने OTT डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं।
वह बहुत जल्द वेब सीरीज 'काला पानी' में नजर आएंगे। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
अब निर्माताओं ने बुधवार (20 सितंबर) को वेब सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
काला पानी
18 अक्टूबर को रिलीज होगी 'काला पानी'
'काला पानी' की प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। यह सीरीज 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।
नेटफ्लिक्स ने अपने एक्स हैंडल पर 'काला पानी' की प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'काला पानी के रहस्यों में डूबने के लिए तैयार हो जाइए।'
इसमें अमेय वाघ, सुकांत गोयल, अरुशी शर्मा, राधिका मेहरोत्रा और विकास कुमार जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
शोरुनर समीर सक्सेना 'काला पानी' के निर्देशक हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो वीडियो
Can you hear the islands calling you? 🌊
— Netflix India (@NetflixIndia) September 20, 2023
Get ready to dive into the mysteries of #KaalaPaani, premieres 18th October only on Netflix.#KaalaPaaniOnNetflix pic.twitter.com/Y7lFnrkppT