'लगान' और 'स्वदेश' जैसी फिल्में बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर वेब सीरीज 'काला पानी' में आएंगे नजर
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता आशुतोष गोवारिकर को 'लगान' (2001), 'स्वदेश' (2004), 'जोधा अकबर' (2008) और 'पानीपत' (2019) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है। मौजूदा वक्त में गोवारिकर अपने OTT डेब्यू को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। वह बहुत जल्द वेब सीरीज 'काला पानी' में नजर आएंगे। इस सीरीज का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
'काला पानी' में नजर आएंगे ये कलाकार
'काला पानी' में मोना सिंह, अमेय वाघ, सुकांत गोयल, अरुशी शर्मा, राधिका मेहरोत्रा और विकास कुमार भी हैं। इसका निर्माण सौरभ खन्ना, अमित गोलानी और बिवापति सरकार ने मिलकर किया है, जबकि शोरुनर समीर सक्सेना इसके निर्देशक हैं। ईटाइम्स को सक्सेना ने बताया, "काला पानी एक सर्वाइवल ड्रामा है। इसकी कहानी एक ऐसे समूह पर आधारित है, जो प्रकृति के प्रकोप से बचने की कोशिश कर रहे हैं। मनुष्य और प्रकृति के बीच इस अदृश्य लड़ाई दर्शकों को पसंद आएगी।"