LOADING...
बेटे कोणार्क के रिसेप्शन में आशुतोष गोवारिकर ने 'मितवा' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
आशुतोष गोवारिकर ने 'मितवा' गाने पर किया डांस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@@ShelarAshish)

बेटे कोणार्क के रिसेप्शन में आशुतोष गोवारिकर ने 'मितवा' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

Mar 03, 2025
03:04 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता आशुतोष गोवारिकर के बड़े बेटे कोणार्क गोवारिकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने बीते दिन अपनी मंगेतर नियति कनकिया के साथ परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए। बीती रात मुंबई में आयोजित रिसेप्शन पार्टी से अब आशुतोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'लगान' के गाने 'मितवा' पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो

आशुतोष ने किया है 'लगान' का निर्देशन 

सामने आए वीडियो में आशुतोष को मंच पर 'मितवा' गाने पर जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है। उनके डांस को खूब पंसद किया जा रहा है। बता दें कि 'लगान' का निर्देशन आशुतोष ने ही किया है। इस फिल्म में आमिर खान, ग्रेसी सिंह और राहेल शेली जैसे सितारों ने अभिनय किया था। बॉक्स ऑफिस पर इसने 58.05 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो