'72 हूरें': अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड से पूछे सख्त सवाल, माफी मांगने की मांग
क्या है खबर?
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म '72 हूरें' का ट्रेलर बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस्लामिक आतंकवाद पर आधारित यह फिल्म काफी समय से चर्चा में है। ट्रेलर आने के बाद इस पर बातचीत और बढ़ गई है।
फिल्म को सह-निर्माता अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड से सख्त सवाल किए हैं। सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर पर आपत्ति जताते हुए उसे सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था। अशोक ने इस पर अपनी नाराजगी जताई है।
सवाल
इस बात पर अशोक को है आपत्ति
मीडिया से बातचीत में अशोक पंडित सेंसर बोर्ड पर भड़के नजर आए।
दरअसल, सेंसर बोर्ड ने कुछ दृश्यों को आपत्तिजनक बताते हुए ट्रेलर को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के लिए सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था।
अशोक का सवाल है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की अनुमति मिल चुकी है। ट्रेलर में भी वही दृश्य शामिल हैं, जो फिल्म में हैं। ऐसे में क्या वजह है कि फिल्म को पास कर दिया गया और ट्रेलर को रोक दिया गया।
नाराजगी
यहां तानाशाही नहीं है- अशोक
अशोक ने तीखे तेवर के साथ कहा कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को इस पर जवाब देना होगा।
उन्होंने कहा जिन्होंने यह फैसला लिया है, उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें इसकी वजह बतानी होगी, क्योंकि यहां तानाशाही नहीं है।
अशोक ने कहा, "हम गंभीर फिल्म निर्माता हैं। आपको फिल्म जगत को जवाब देना पड़ेगा और अगर आपने गलती की है, तो आपको माफी मांगनी पड़ेगी।"
ट्विटर पोस्ट
भड़के अशोक पंडित
#WATCH | Bollywood filmmaker Ashoke Pandit speaks on CBFC (Central Board of Film Certification) allegedly refusing to give a certificate to the trailer of his upcoming film '72 Hoorain' pic.twitter.com/qL71sPkrIs
— ANI (@ANI) June 28, 2023
फिल्म
7 जुलाई को आएगी '72 हूरें'
'72 हूरें' 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है, जबकि निर्माण गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर और अनिरुद्ध तंवर और अशोक पंडित ने मिलकर किया है।
'72 हूरें' में दिखाया जाएगा कि कैसे आतंकवादी अपनी आतंकी योजनाओं में महिलाओं का इस्तेमाल करके आतंकवाद फैलाते हैं।
इस्लामिक आतंकवाद पर आधारित होने के कारण सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म को लेकर दो गुटों में बंट गए हैं।
द केरल स्टोरी
चर्चा में रही थी 'द केरल स्टोरी'
बीते दिनों इस्लामिक आतंकवाद और लव जिहाद पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' खूब चर्चा में रही थीं। फिल्म पर जमकर विवाद भी हुआ था। फिल्म में ISIS के आतंकियों द्वारा केरल की लड़कियों को धोखे से संगठन में शामिल करने की क्रूरता को दिखाया गया था।
फिल्म की निर्माता-निर्देशक जोड़ी विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने हाल ही में नक्सलवाद पर आधारित फिल्म 'बस्तर' का ऐलान किया है। यह फिल्म भारत में माओवादी आंदोलन पर आधारित है।