
'72 हूरें' का ट्रेलर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड में आतंकवाद पर एक और नई फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम '72 हूरें' है।
जब से फिल्म का पहला लुक सामने आया है तब से यह फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
अब निर्माताओं ने बुधवार को '72 हूरें' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इसकी रिलीज का विरोध कर रहे हैं।
72 हुरैन
7 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'72 हूरें' 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है, जबकि निर्माण गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर और अनिरुद्ध तंवर और सह-निर्माता अशोक पंडित ने मिलकर किया है।
'72 हूरें' के जरिए नए कालाकारों को मौका मिला है और फिल्म की पटकथा काफी दिलचस्प लग रही है।
'72 हूरें' में दिखाया जाएगा कि कैसे आतंकवादी अपने आतंकी योजनाओं में महिलाओं का इस्तेमाल करके आतंकवाद फैलाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
‘72 HOORAIN’ TRAILER OUT NOW… Team #72Hoorain - directed by #NationalAward winner #SanjayPuranSinghChauhan- launches the trailer of the film, which arrives in *cinemas* on 7 July 2023.#72HoorainTrailer 🔗: https://t.co/cB0auDvzFh#72Hoorain is produced by #GulabSinghTanwar,… pic.twitter.com/zTH6cZZiqO
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2023