अश्मित पटेल करेंगे 'सेक्टर बालाकोट' से 5 साल बाद पर्दे पर वापसी, लॉन्च हुआ ट्रेलर
क्या है खबर?
अभिनेता और 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतियोगी अश्मित पटेल पांंच साल बाद फिल्म 'सेक्टर बालाकोट' के जरिए पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
यह फिल्म बालाकोट हमले से प्रेरित है। फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बुधवार को अभिनेता-निर्माता सोहेल खान ने मुंबई में फिल्म का पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और पहला गाना 'वंदे मातरम' लॉन्च किया।
फिल्म में फेमिना मिस इंडिया जिनल पांड्या, विपुल गुप्ता, जितेंद्र त्रेहन और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
सोहेल
लॉन्च पर सोहेल ने कही ये बात
ट्रेलर लॉन्ग के दौरान सोहेल ने कहा, "मैंने फिल्म 'सेक्टर बालाकोट' का ट्रेलर, टीजर और गाना देखा। मुझे यह एक अच्छा प्रयास लगा। मुझे लगता है कि सभी अभिनेताओं ने अपना 200 प्रतिशत दिया है। मैं अश्मित, निर्देशक और पूरी टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।"
हितेश ख्रीस्ती फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को हितेश ख्रिस्ती ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म के गाने शारिब-तोशी द्वारा रचित और गाए गए हैं।