
वेब सीरीज 'एकाकी' से आशीष चंचलानी की पहली झलक आई सामने, लालटेन पकड़े आए नजर
क्या है खबर?
कॉमेडियन आशीष चंचलानी ने अपनी नई वेब सीरीज 'एकाकी' का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज इसलिए खास है, क्योंकि उन्होंने खुद इसके निर्देशन की कमान संभाली है। सीरीज का निर्माण भी आशीष खुद करेंगे।
यह एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें हॉरर और कॉमेडी का भी तड़का लगाया हुआ है।
अब 'एकाकी' से आशीष की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। पोस्टर में आशीष को लालटेन लेकर जाते हुए देखा जा सकता है।
पोस्टर
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
पहला पोस्टर साझा करते हुए आशीष ने लिखा, 'हम आप सभी को इस साल एक सफर पर दिल से बुला रहे हैं। बस याद रखना, एकाकी में रहकर आप कभी अकेले नहीं रहेंगे।'
'एकाकी' में आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। आशीष समेत तमाम सितारों की पहली झलक सामने आ चुकी है।
बता दें कि यह सीरीज ACV स्टूडियोज के यूट्यूबर चैनल पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
ASHISH CHANCHLANI MAKES HIS WEB SERIES DEBUT... Here's the #FirstLook poster of #AshishChanchlani, who makes his makes his web series debut with #Ekaki.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2025
Directed, written and produced by #AshishChanchlani himself, the series will premiere exclusively on the #ACVStudios #YouTube… pic.twitter.com/iYVaSPIVIM