Page Loader
गायिका आशा भोसले ने गाया 'तौबा तौबा' गाना, विक्की कौशल का वायरल स्टेप भी किया 
गायिका आशा भोसले ने गाया 'तौबा तौबा' गाना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@asha.bhosle)

गायिका आशा भोसले ने गाया 'तौबा तौबा' गाना, विक्की कौशल का वायरल स्टेप भी किया 

Dec 30, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका आशा भोसले ने बीते दिन दुबई में अपना एक कॉन्सर्ट किया, जहां उन्होंने जाने-माने गायक करण औजला का हिट गाना 'तौबा तौबा' गाया। इतना ही नहीं, भोसले ने इस गाने का वायरल हुक स्टेप भी किया। गायिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का गाना 'तौबा तौबा' गाती हुई नजर आ रही हैं। उनके डांस ने लोगों का दिल जीत लिया।

प्रतिक्रिया

करण औजला ने दी प्रतिक्रिया

करण ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'आशा भोसले जी, संगीत की जीवित देवी, अभी-अभी तौबा तौबा गाया... एक ऐसे बच्चे द्वारा लिखा गया गीत, जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसकी संगीत की कोई पृष्ठभूमि नहीं है और जिसे संगीत का कोई अनुभव नहीं है। इस गाने को न केवल प्रशंसकों बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार और पहचान मिली है, लेकिन यह पल वास्तव में प्रतिष्ठित है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।'

वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो

इस गाने को करण ने लिखा और कंपोज किया है। उन्होंने आगे लिखा, 'मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं। इसने मुझे वास्तव में आप सभी को ऐसी धुनें देते रहने और साथ में और अधिक यादें बनाने के लिए प्रेरित किया है। मैंने इसे 27 साल की उम्र में लिखा था। आशा जी ने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया।' यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो