आर्यन खान से खुशी कपूर तक, इंडस्ट्री की रौनक बढ़ाने आ रहे ये स्टार किड्स
क्या है खबर?
अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए हर साल न जाने कितने सितारे मायानगरी मुंंबई का रुख करते हैं। इनमें सितारों के बच्चे भी शामिल होते हैं।
हाल ही में जहां रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने बॉलीवुडमें कदम रखा, वहीं आने वाले दिनों में भी कई स्टार किड्स इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं।
आइए जानते हैं किन स्टार किड्स का दर्शक बेसब्री ये इंतजार कर रहे हैं।
#1
आर्यन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'BA***DS Of Bollywood' की राह दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं। पहले इसका नाम स्टारडम रखा गया था।
इस सीरीज में कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। इसके जरिए आर्यन ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है।
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, इसकी रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है।
यह अब तक का सबसे फिल्मी और रोमांचक शो होने वाला है।
#2
इब्राहिम खान
करण जौहर के प्रोडक्श हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म 'नादानियां' भी खूब चर्चा में हैं और हाे भी क्यों न, इसके जरिए सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में अपनी शुरुआत जो करने वाले हैं।
फिल्म में उनकी जोड़ी खुशी कपूर के साथ बनी है।
फिल्म में इब्राहिम ने नोएडा के मध्यमवर्गीय परिवार के एक मेहनती लड़के का किरदार निभाया है।
शाउना गौतम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
#3 और #4
खुशी कपूर और जुनैद खान
खुशी कपूर फिल्म 'लवयापा' को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यूं तो यह उनकी पहली फिल्म नहीं है, क्योंकि अभिनय की दुनिया में उनकी शुरुआत 'द आर्चीज' से ही हो गई थी, लेकिन इसे लेकर दर्शकों के बीच ज्यादा उत्साह है, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
उधर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की भी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म है।
यह 7 फरवरी को रिलीज हो रही है।
#5
सुहाना खान
शाहरुख की बेटी सुहाना खान की फिल्म 'किंग' का इंतजार भी दर्शकों को बेसब्री से है, क्योंकि एक तो यह फिल्म काफी बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और दूसरा यह पहला मौका होगा, जब सुहाना और उनके पिता शाहरुख पर्दे पर साथ-साथ दिखाई देंगे।
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और अभिषेक बच्चन इसमें विलेन बनने वाले हैं।
यह फिल्म 2026 में ईद पर रिलीज हो सकती है।
जानकारी
शनाया कपूर और सिमर भाटिया
शनाया कपूर अभिनेता विक्रांत मैसी संग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में दिखेंगी। यह रोमांटिक फिल्म इसी साल पर्दे पर आएगी और ये शनाया की पहली हिंदी फिल्म है। उधर अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म 'इक्कीस' से बॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं।