आर्यन के कपड़ों के ब्रांड की कीमत सुन लोग बोले- शाहरुख खुद डिलिवरी करने आएंगे क्या?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं और हों भी क्यों न, उन्होंने खुद का कपड़ों का ब्रांड जो शुरू किया है। अपने इस ब्रांड के चलते वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब आर्यन ट्रोलिंग के कारण चर्चा में आए हैं। दरअसल, ज्यादातर लोगों ने उनके ब्रांड के कपड़ों कीमत सुन सिर पकड़ लिया। इसके चलते उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
कीमत सुन दो हिस्सों में बंटा टि्वटर
रविवार, 30 अप्रैल को ब्रांड लाइव हुआ। साइट खुलते ही कपड़ों को देखने के लिए फैंस ने वेबसाइट खोली। D'YAVOL X के एक से बढ़कर एक हुडी और टी-शर्ट उपलब्ध कराई गई हैं। आर्यन के कुछ प्रशंसकों ने कपड़े खरीदे तो कुछ लोगों ने उनकी कीमत देखकर दांतों तले उगली दबा ली। लोग लगातार इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं कुछ इसके लग्जरी होने का हवाला देकर इसे सही मान रहे हैं।
लोगों ने उड़ाया मजाक
एक शख्स ने लिखा, 'इन हुडीज के दाम उतने हैं, जितनी अक्षय कुमार की पिछली 6 फिल्मों ने मिलकर कमाई की है।' एक ने लिखा, 'मैंने D'Yavol X की टीशर्ट और स्वेट-शर्ट के दाम देखे। देखने के बाद लगता है, इसमें मेरे घर के साथ-साथ पड़ोसी का भी घर जाएगा।' एक बोला, 'भाई कोई है, जो मेरी किडनी खरीदेगा? मुझे D'Yavol X की जैकेट लेनी है।' एक ने लिखा, 'ये स्ट्रीट वियर ब्रांड है? कपड़ाें में सोना लगा है क्या?'
लोग बोले- ये आम लोगों के लिए है ही नहीं
ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह आम आदमी की पहुंच से कोसों दूर है। एक ने लिखा, 'मैं तो बस 'जवान' का टिकट खरीद सकता हूं।' एक ने लिखा, 'शाहरुख सर क्या इसे किश्तों में खरीद सकते हैं?' एक ने लिखा, 'क्या शाहरुख खुद कपड़ों की डिलिवरी करने आ रहे हैं?' D'Yavol X की टी-शर्ट और स्वेट शर्ट 25,000 से 48,000 रुपये तक की बिक रही हैं, वहीं शाहरुख के सिग्नेचर वाले जैकेट की कीमत 2 लाख रुपये है।
शाहरुख के साथ काम करने को लेकर क्या बोले आर्यन?
आर्यन ने पहली बार शाहरुख संग काम करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, "मेरे पिता के साथ काम करना कभी चुनौतीपूर्ण नहीं होता क्योंकि अपने अनुभव और काम करने के जज्बे से वह सेट पर सबके काम को आसान बना देते हैं। वह क्रू के सभी सदस्यों को सम्मान देते हैं।" उन्होंने कहा, "डैड जब सेट पर होते हैं तो मैं ज्यादा ध्यान देता हूं ताकि ऐसी कोई चीज मुझसे ना छूट जाए, जो मैं सीख सकता हूं।"
'वेब सीरीज भी पेश करने वाले हैं आर्यन
आर्यन एक वेब सीरीज भी ला रहे हैं। उन्होंने इसका निर्देशन किया है। इसका नाम 'स्टारडम' बताया जा रहा है। इसकी कहानी 6 एपिसोड में पूरी होगी। इसमें दिखाया जाएगा कि असली स्टारडम क्या होता है। फिलहाल इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।