आर्यन ने ठुकराए 'स्टारडम' के लिए OTT से मिले करोड़ों रुपये के कई प्रस्ताव, जानिए वजह
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने कुछ समय पहले अपना लग्जरी ब्रांड लॉन्च किया था। इन दिनों वह अपनी पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' की तैयारियों में व्यस्त हैं। हाल ही में लक्ष्य लालवानी इसका हिस्सा बने। अब इसके OTT अधिकारों को लेकर खबर आई है। चर्चा है कि आर्यन को 'स्टारडम' के लिए कई OTT कंपनियों से करोड़ों रुपयें के प्रस्ताव मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
कइयों से मिले प्रस्ताव
'स्टारडम' की शूटिंग खत्म होने वाली है, लेकिन अभी तक इसके अधिकार किसी भी OTT प्लेटफॉर्म को नहीं बेचे गए हैं। टाइम्स नाउ के अनुसार, आर्यन को कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म 120 करोड़ रुपये तक का प्रस्ताव दे चुके हैं, लेकिन वह किसी के भी साथ करने को राजी नहीं हैं। दरअसल, आर्यन ने शूटिंग शुरू करने से पहले ही तय कर लिया था कि इसके पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद ही वह इसके अधिकार बेचेंगे।
पोस्ट-प्रोडक्शन के बाद फैसला लेंगे आर्यन
सूत्र का कहना है कि जहां एक तरफ फिल्म निर्माता अपनी सीरीज के तीसरे और चौथे सीजन तक के अधिकार पहले सीजन के आने से पहले बेच देते हैं, वहीं आर्यन को अपने काम पर पूरा विश्वास है। आर्यन जब तक पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं कर लेंगे, वह अधिकार बेचने के बारे में विचार नहीं करना चाहते। वह यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि उनके निर्देशन में बन रही पहली सीरीज हिट साबित हो।
ऐसी होगी 'स्टारडम' की कहानी
'स्टारडम' शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, जिसकी कहानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह लोगों को अपने सपनों का पीछा करने वाले महत्वाकांक्षी अभिनेताओं की कहानी से रूबरू कराएगी। इसे आर्यन ने बिलाल सिद्दीकी के साथ लिखा है। यह अगले साल OTT पर रिलीज होगी। बता दें कि 'स्टारडम' से पहले आर्यन अपने लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड के विज्ञापन का निर्देशन कर चुके हैं, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आए थे।
'स्टारडम 'में शामिल होंगे ये सितारे
पीपिंगमून के मुताबिक, 'स्टारडम' के अलग-अलग एपिसोड में कई बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे। शाहरुख और रणवीर सिंह के साथ रणबीर कपूर सीरीज में मेहमान भूमिका निभाएंग करेंगे, वहीं करण जौहर के भी इसका हिस्सा बनने की बात कही जा रही है। रणबीर तो अपने हिस्से की शूटिंग भी कर चुके हैं। इनके अलावा सीरीज में मुख्य भूमिका के लिए 800 लोगों के बीच से लक्ष्य को चुना गया है, जो करण की फिल्म 'किल' से बॉलीवुड में कदम रखेंगे।