LOADING...
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्लोदिंग बिजनेस में आजमाएंगे हाथ, साझा किया फर्स्ट लुक 
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्लोदिंग बिजनेस में आजमाएंगे हाथ (तस्वीर: इंस्टा/@ ___aryan___)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्लोदिंग बिजनेस में आजमाएंगे हाथ, साझा किया फर्स्ट लुक 

Apr 24, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जहां अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं, वहीं आर्यन खान फिल्म मेकिंग के साथ-साथ अब बिजनेस में भी हाथ आजमाना चाहते हैं। उन्होंने सोमवार को अपने लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड D,Yavol का फर्स्ट लुक साझा किया। आर्यन के इस क्लोदिंग ब्रांड के टीजर में शाहरुख की हल्की-सी झलक देखने को मिल रही है।

आर्यन

टीजर में दिखी शाहरुख की झलक 

आर्यन ने लिखा- 'ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVW_YZ और X 24 घंटे बाद आएगा। एक्सक्लूसिव कॉन्टेट के लिए dyavol को फॉलो करें।' वायरल वीडियो में शाहरुख चॉक से ब्लैकबोर्ड पर टाइमलेस शब्द कट करते हैं तभी एक पेंट ब्रश फर्श पर गिरता है और शाहरुख उसे उठाते हैं। इसके बाद स्क्रीन ब्लैक होती है और ब्रैंड का नाम सामने आता है। आर्यन D,Yavol के को-पार्टनर हैं। वो लेटी ब्लागोएवा और बंटी सिंह के साथ पार्टनरशिप में यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो