यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' की कमाई में आया उछाल, जानें तीसरे दिन का कारोबार
यामी गौतम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आर्टिकल 370' को बीते शुक्रवार 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरुआत की। वीकेंड पर फिल्म ने कमाई जबरदस्त उछाल आया और अब 'आर्टिकल 370' की कमाई के दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। तीसरे दिन फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है।
'आर्टिकल 370' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'आर्टिकल 370' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.80 करोड़ रुपये हो गया है। 'आर्टिकल 370' ने टिकट खिड़की पर 5.9 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उलाछ आया और इसने 7.4 करोड़ रुपये कमाए। बॉक्स ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' का सामना विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' से हो रहा है।
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर्टिकल 370' में जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में यामी ने एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसमें अरुण गोविल, प्रियामणि, किरण कारमकर सहित कईं कलाकार अहम किरदारों में नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्माण यामी के पति और निर्देशन आदित्य धर ने किया है।