बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'आर्टिकल 370' की दैनिक कमाई में मामूली बढ़त, 19वें दिन रहा ऐसा हाल
अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं और हो भी क्यों ना, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'आर्टिकल 370' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है। यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही। बेशक 'आर्टिकल 370' की दैनिक कमाई लाखों में सिमट चुकी है, लेकिन 19वें फिल्म के कारोबार में मामूली इजाफा हुआ।
'आर्टिकल 370' ने 19वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'आर्टिकल 370' ने रिलीज के 19वें दिन 95 लाख रुपये का कारोबार किया, वहीं 18वें दिन फिल्म ने 85 लाख रुपये कमाए थे। इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 67.35 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर है। महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म दुनियाभर में अब तक 95.23 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
आदित्य सुहास जंभाले ने किया है फिल्म का निर्देशन
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले ने 'आर्टिकल 370' का निर्देशन किया है। फिल्म का निर्माण यामी के पति और निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इसकी कहानी आदित्य ने मोनाल ठाकर के साथ मिलकर लिखी है। 'आर्टिकल 370' में अरुण गोविल, प्रियामणि, स्कंद ठाकुर, वैभव तत्ववादी और किरण कारमक जैसे दिग्गज सितारों ने भी अभिनय किया है। सिनेमाघरों के बाद 'आर्टिकल 370' का प्रीमियर जियो सिनेमा पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।