Page Loader
गोविंदा की भांजी आरती सिंह बनने वाली हैं दुल्हन, जानिए कौन हैं उनके होने वाले हमसफर
आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने को तैयार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@artisingh5)

गोविंदा की भांजी आरती सिंह बनने वाली हैं दुल्हन, जानिए कौन हैं उनके होने वाले हमसफर

Apr 05, 2024
04:09 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आरती सिंह पिछले कुछ समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वह बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। अब दोनों की शादी की तारीख सामने आ चुकी है। आरती और दीपक 25 अप्रैल, 2024 को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। शादी की तारीख का खुलासा करते हुए आरती ने बताया कि यह अरेंज्ड मैरिज है।

बयान 

दीपक में मंदिर में किया था आरती को प्रपोज 

आरती ने खुलासा किया कि उन्होंने बीते साल नवंबर में दीपक से शादी करने का फैसला किया था। दीपक ने दिल्ली के एक मंदिर में आरती को प्रपोज किया था और उन्होंने तुरंत हां कह दिया। ई-टाइम्स के साथ खास बातचीत में आरती ने कहा, "अरेंज्ड मैरिज में किसी से मिलने पर आमतौर पर झिझक होती है। हालांकि, जब मैं दीपक से मिली तो मुझे ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ। हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।"

आरती

गोविंदा की भांजी हैं आरती 

आरती ने बताया कि वह शादी के बाद आशीर्वाद लेने के लिए दीपक के साथ मंदिर जाने की योजना बना रही हैं। दीपक नवी मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आरती कॉमेडियन-अभिनेता कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी हैं। आरती अब तक 'थोड़ा है बस थोड़े की जरुरत है', 'मायका', 'उतरन' और 'देवों के देव...महादेव' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं।