LOADING...
आरती सिंह और दीपक चौहान के हल्दी समारोह की तस्वीरें आईं सामने, यहां देखिए 
आरती सिंह की हल्दी समारोह की तस्वीरें आईं सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@artisingh5)

आरती सिंह और दीपक चौहान के हल्दी समारोह की तस्वीरें आईं सामने, यहां देखिए 

Apr 23, 2024
06:26 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। वह आगामी 25 अप्रैल को अपने प्रेमी और व्यवसायी दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों की शादी के प्री-वेडिंग कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। प्रशंसकों के इंतजार को खत्म करते हुए आरती और दीपक ने हाल ही में अपनी हल्दी समारोह की तस्वीरें साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

आरती-दीपक

दीपक और आरती ने किया डांस

सामने आई तस्वीरों में आरती और दीपक एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। आरती और दीपक ने अपने आधिकारिक एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'रंग रंग मेरे रंग मैं, रंग जाएंगे संग।' आरती और दीपक का एक डांस वीडियो पर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपक और आरती 'मेहंदी लगा के रखना' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो