अगली खबर

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह के हाथ में लगी चोट, लगाए गए कई टांके
लेखन
दीक्षा शर्मा
Apr 28, 2023
06:50 pm
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और 'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह मौजूदा वक्त में धारावाहिक 'श्रावणी' में नजर आ रही हैं।
इसके जरिए उन्होंने लंबे वक्त बाद टीवी जगत में वापसी की है। हालांकि, इस बीच आरती के साथ हाल ही में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है।
दरअसल, एक होटल में दोस्तों के साथ पार्टी करते दौरान एक गिलास टूट जाने की वजह से आरती के हाथ में गहरी चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें 6 टांके लगे हैं।
बयान
मेरे हाथ में 7 कांच टुकड़े फंसे हुए थे- आरती
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आरती ने कहा, "23 अप्रैल को मैं अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी और गलती से मेरे हाथ में एक गिलास टूट गया और मेरे हाथ में चोट लग गई।"
आरती ने कहा, "मैं डॉक्टर के पास गई और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे हाथ में 7 कांच के टुकड़े फंसे हुए हैं। उन्होंने उन कांच के टुकड़ों को हटा दिया और मुझे 6 टांके लगाए।"