सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं अर्शी खान, अस्पताल में भर्ती
मॉडल और एक्ट्रेस अर्शी खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, सोमवार को दिल्ली में हुए एक कार हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अर्शी खतरे से बाहर हैं। उनके एक्सिडेंट की खबर सुनते ही फैंस सोशल मीडिया पर अर्शी से उनका हाल पूछ रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
डॉक्टरों की निगरानी में हैं अर्शी
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शी कार में थीं और एक्सिडेंट दिल्ली के मालवीय नगर के पास शिवालिक रोड पर हुआ। जब इस बारे में और जानकारी लेने के लिए अर्शी और उनके परिवार से संपर्क किया गया तो परिवारवालों ने भी इस हादसे की पुष्टि की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अर्शी खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की देख-रेख में हैं। अर्शी शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गई थीं।
सीने में दर्द की शिकायत
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अर्शी खान अपनी मर्सिडीज कार में थीं। सही समय पर कार का एयर बैग ओपन हुआ और एक्ट्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। उन्हें समय पर इलाज मिला है और अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। हालांकि, अब भी अर्शी को सीने में दर्द की शिकायत है। कहा जा रहा है कि हादसे के दौरान अर्शी के साथ कार में उनकी असिस्टेंट रेखा भी मौजूद थीं।
इस फिल्म में दिखाई देंगी अर्शी
अर्शी पहली बार 2017 में 'बिग बॉस' के 11वें सीजन से चर्चा में आई थीं। हालांकि, 'बिग बॉस 14' से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी थी। इस शो से अक्सर प्रतियोगी सबकी नजरों में आ जाते हैं। शो से बाहर आते ही अर्शी को निर्देशक दुष्यंत सिंह की फिल्म 'त्राहिमाम' का प्रस्ताव मिला था। फिल्म में वह एक गांव की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं। बता दें कि अर्शी की हसरत भी बॉलीवुड में करियर बनाने की है।
जल्द ही छोटे पर्दे पर अपना स्वयंवर रचाएंगी अर्शी
अर्शी खान 'विश' और 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं। वह जल्द ही टीवी पर स्वयंवर शो 'आएंगे तेरे सजना' में नजर आएंगी। इस पर उन्होंने कहा था, "इस स्वयंवर के जरिए मुझे मेरा सही हमसफर मिलेगा। मैं अब पर्सनल लाइफ में सेटल होने के लिए शादी करना चाहती हूं, लेकिन लव मैरिज नहीं, अरेंज मैरिज।" उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि इस स्वयंवर के जरिए मुझे मेरा सही हमसफर जरूर मिलेगा।"
कुश्ती सीख रही थीं अर्शी
अर्शी ने पिछले दिनों कहा था कि वह आजकल कुश्ती सीख रही हैं। उन्होंने कहा था, "मैं पूरे समर्पण के साथ यह खेल सीख रही हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती लड़ना चाहती हूं। मुझे एक आदमी के साथ लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है।"