'जीवन बीमा योजना' में पहली बार डबल रोल में दिखेंगे अरशद वारसी
क्या है खबर?
अरशद वारसी एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी अदाकारी से फिल्म में जान डाल देते हैं। कॉमेडी और अभिनय के मोर्चे पर उनका कोई मुकाबला नहीं है।
अब इस अभिनेता के खाते में एक नई फिल्म जुड़ गई है। वह क्राइम कॉमेडी फिल्म 'जीवन बीमा योजना' में नजर आने वाले हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के जरिए वह पहली बार डबल रोल में दर्शकों से मुखातिब होंगे।
रिपोर्ट
फिल्म का निर्देशन करेंगे अभिषेक डोगरा
सामाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'जीवन बीमा योजना' में अरशद पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे।
यह अपने तरह की एक विचित्र क्राइम कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन 'डॉली की डोली' के निर्देशक अभिषेक डोगरा करने वाले हैं।
निर्देशन के साथ-साथ उनपर फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोचक बात यह है कि इस फिल्म के जरिए वह एक प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू करेंगे।
बयान
अरशद को भा गई फिल्म की स्क्रिप्ट
अरशद ने बताया कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद मजेदार लगी। वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "मैं नैरेशन के दौरान खुद पर अपना नियंत्रण खो रहा था। मेरी इच्छा के मुताबिक मुझे डबल रोल मिला। निर्देशक का अपना विजन होता है और मैं उस विजन के अनुसार चल रहा हूं। मैं दो व्यक्तियों की भूमिका निभा रहा हूं, जो एक जैसे दिखते हैं, लेकिन पूरी तरह से अलग व्यक्तित्व हैं।"
कैरेक्टर
कैसा होगा फिल्म में अरशद का दोनों कैरेक्टर?
इस फिल्म में हास्य और ड्रामा का संगम देखने को मिलेगा।
कहा जा रहा है कि अरशद का एक कैरेक्टर प्रोफेशनल दुनिया से ताल्लुक रखता है, तो वहीं दूसरा कैरेक्टर अपराध की दुनिया में शामिल है।
फिल्म में यही दिखाया जाएगा कि कैसे दोनों का एक-दूसरे से सामना होता है। अरशद के अलावा फिल्म में विजय राज, संजीदा शेख, पूजा चोपड़ा और बिजेंद्र काला जैसे मझे हुए कलाकार शामिल हैं।
जानकारी
फिल्म की शुरू हो चुकी है शूटिंग
कुछ दिनों पहले ही मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इसे मुंबई के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जाएगा। उम्मीद है कि फिल्म में अरशद का मस्तमौला अंदाज देखने को मिलेगा।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी दिखने वाले हैं अरशद
अरशद हाल में अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' में नजर आए हैं। फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में अरशद ने अपने अभिनय से प्रभावित किया है।
अरशद की आने वालीं दूसरी फिल्मों की बात करें तो वह 'मुन्नाभाई 3' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस सीरीज से ही वह बॉलीवुड में सर्किट नाम से मशहूर हुए थे।
वह अभिषेक सक्सेना की फिल्म 'बंदा सिंह' में अभिनेत्री मेहर विज के साथ नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अरशद ने 'तेरे मेरे सपने' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1996 में आई यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी। जॉय ऑगस्टीन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और अमिताभ बच्चन फिल्म के निर्माता थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।