Page Loader
अरशद ने 'सर्किट' के किरदार को बताया बुरा, सता रहा था करियर खत्म होने का डर
अरशद वारसी ने की 'मुन्ना भाई MBBS' में अपने किरदार सर्किट की बुराई

अरशद ने 'सर्किट' के किरदार को बताया बुरा, सता रहा था करियर खत्म होने का डर

Jun 13, 2023
02:33 pm

क्या है खबर?

अरशद वारसी जल्द ही राजकुमार हिरानी की एक फिल्म में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ संजय दत्त होंगे। हिरानी, अरशद और संजू बाबा की यह तिकड़ी 'मुन्ना भाई MBBS' में साथ आ चुकी है। अब तीनों एक नई फिल्म के लिए साथ आए हैं। हाल ही में अरशद ने 'मुन्ना भाई MBBS' में अपने किरदार सर्किट की बुराई की। उन्होंने बताया कि यह किरदार इतना बुरा था कि उन्हें इसके बाद अपना करियर चौपट होने का डर सताने लगा था।

दो टूक

"मैंने सोच लिया कि अब मेरी जिंदगी बर्बाद है"

RJ सिद्धार्थ कानन को दिए हालिया इंटरव्यू में अरशद बोले, "मैं जानता था कि 'मुन्ना भाई MBBS' में काम करने के बाद मेरी जिंदगी बर्बाद है। मुझे पूरा यकीन था कि सर्किट बनने के बाद मेरा करियर खत्म हो जाएगा। मुझे लगा हो गया और बस मेरी यह आखिरी फिल्म है, जो मैं करने जा रहा हूं।" उन्होंने कहा, "यह एक गुंडे का किरदार था। मकरंद देशपांडे ने इसके लिए ना कह दिया था क्योंकि यह बहुत बुरा था।"

खुलासा

संजय भी नहीं थे फिल्म को लेकर आश्वस्त

अरशद ने कहा, "जब आप एक भूमिका के लिए सहमत होते हैं तो आप केवल वही देखते हैं, जो कागज पर होता है। फिल्म के आने के बाद ही आपको पता चलता है कि यह क्या है और इसका क्या प्रभाव पड़ा है।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि संजू (संजय दत्त) को भी इस सीरीज की पहली फिल्म पर इतना भरोसा था और मैंने तो सोच लिया था कि फिल्म हिट हो या फ्लॉप, मुझे कुछ नहीं मिलने वाला।"

दिल की बात

अपनी असफलता का लुत्फ उठाना चाहते थे अरशद

अरशद बोले, "मुझे एक इंसान और एक निर्देशक के रूप में राजू (राजकुमार हिरानी) बहुत पसंद थे। मुझे उनकी इस फिल्म की कहानी भी पसंद आई थी। बस मैं इतना जानता था कि फिल्म कितनी भी अच्छी हो, लेकिन मेरा इससे कोई फायदा नहीं होने वाला।" उन्होंने कहा, "इस तरह की फिल्मों से केवल हीरो और निर्देशक को फायदा होता है। मैंने तो राजू से कह दिया था कि मुझे मेरी असफलता और बर्बादी का आनंद लेने दें।"

मील का पत्थर

'मुन्ना भाई MBBS' ने लगाए अरशद, संजय और हिरानी के करियर में चार चांद

बता दें कि 'मुन्ना भाई MBBS' हिरानी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी और इसी फिल्म ने उन्हें रातों-रात बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था। पहली ही फिल्म से सफलता का स्वाद चखने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरी तरफ संजय का किरदार मुन्ना भाई और अरशद की भूमिका सर्किट भी यादगार बन गई। इन भूमिकाओं के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है। इस फिल्म के डायलॉग लोग आज भी बोलते दिखते हैं।