LOADING...
'मुन्ना भाई 3' का इंतजार खत्म होने वाला है, 'सर्किट' अरशद वारसी ने सब बता दिया
'मुन्ना भाई 3' पर अरशद वारसी ने दिया अपडेट

'मुन्ना भाई 3' का इंतजार खत्म होने वाला है, 'सर्किट' अरशद वारसी ने सब बता दिया

Oct 24, 2025
08:01 pm

क्या है खबर?

संजय दत्त और अरशद वारसी के करियर की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है तो 'मुन्ना भाई MBBS' का नाम शामिल जरूर होता है। इस फिल्म ने जहां संजू बाबा बो मुन्ना भाई नाम से मशहूर कर दिया, वहीं अरशद का नाम सर्किट पड़ गया। पिछले काफी समय से दर्शक 'मुन्ना भाई' सीरीज की तीसरी किस्त यानी 'मुन्ना भाई 3' का इंतजार कर रहे हैं। अब अरशद ने इस पर बात कर कुछ खुलासे किए हैं।

सराहना

अरशद ने बांधे संजय की तारीफों के पुल

इंडियन एक्सप्रेस से अरशद ने संजय दत्त संग काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा, "संजू कमाल के एक्टर हैं। उनमें एक अलग ही किस्म का टैलेंट हैं। उनके साथ रहना अपने आप में बहुत मजेदार था। मुझे खुद स्क्रिप्ट याद रखने में बड़ी दिक्कत होती है, लेकिन संजू की वजह से मुझे पूरी फिल्म की कहानी याद रखनी पड़ती थी, क्योंकि हर दिन वो सेट पर आकर पूछते थे, भाई, आज हम कौन-सा सीन कर रहे हैं?"

खुलासा

 'मुन्ना भाई 3' पर काम कर रहे हिरानी

अरशद बोले, "मैं संजू को बताता था कि कल हमने ये सीन किए, आज ये सीन करने हैं। वाे कहते थे क्या यार, लेकिन ये अनुभव बड़ा शानदार था और पर्दे पर जो हुआ, वो जादू जैसा था।" अरशद से हर बार की तरह 'मुन्ना भाई 3' पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, पहले ये नहीं बन रहा था, लेकिन अब राजकुमार हिरानी तीसरे भाग पर काम कर रहे हैं। वो सचमुच इस पर बहुत मेहनत कर रहे हैं।"

पुष्टि

हिरानी भी लगा चुके तीसरी किस्त पर मोहर

अरशद बोले, "मुझे लग रहा है कि अब तो ये फिल्म बननी चाहिए। पिछले साल हिरानी ने भी कहा था कि उनके पास एक खास आइडिया है और वो तीसरे भाग पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।" उधर साल 2023 में अरशद ने ये कहते हुए प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया था कि 'मुन्ना भाई 3' अब शायद कभी ना बने, क्योंकि हिरानी तब ही फिल्म शुरू करेंगे, जब उन्हें स्क्रिप्ट (कहानी) पर 200 प्रतिशत यकीन होगा।

मील का पत्थर

'मुन्ना भाई' ने लगाए अरशद, संजय और हिरानी के करियर में चार चांद 

बता दें कि 'मुन्ना भाई MBBS' हिरानी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी और इसी फिल्म ने उन्हें रातों-रात बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था। पहली ही फिल्म से सफलता का स्वाद चखने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरी तरफ संजय का किरदार मुन्ना भाई और अरशद की भूमिका सर्किट भी यादगार बन गई। इन भूमिकाओं के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है। इसका दूसरा भाग 'लगे रहो मुन्ना भाई' साल 2006 में रिलीज हुआ था।