'सर्किट' ने किया कंफर्म, इस साल फ्लोर पर आएगी 'मुन्नाभाई 3', ये होगी स्टारकास्ट
क्या है खबर?
साल 2018 में राजू हिरानी की फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म ने Rs. 300 करोड़ की कमाई की थी।
अब इस साल राजू अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'मुन्ना भाई MBBS' का सीक्वल 'मुन्नाभाई 3' लेकर आने के लिए तैयार हैं।
पिछले काफी समय से फिल्म को लेकर मीडिया में चर्चा चल रही थी, जिसके बाद इस खबर की पुष्टि 'मुन्नाभाई' में सर्किट का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरशद वारसी ने की है।
बातचीत
फिल्म की स्क्रिप्ट है लगभग तैयार
अरशद ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया कि 'मुन्नाभाई 3' की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है। फिल्म इसी साल फ्लोर पर आएगी। अभी फिल्म पर थोड़ा काम बाकी है, जिस पर काम चल रहा है।
साथ ही यह भी कहा कि वो अभी तक यही बता सकते हैं कि फिल्म में वो और संजय दत्त हैं।
इससे पहले रणबीर को 'मुन्नाभाई 3' में सर्किट के रोल के लिए कास्ट किए जाने की खबर थी।
फिल्में
इस साल इन फिल्मों में नज़र आएंगे संजय दत्त
बता दें कि 'मुन्नाभाई MBBS' 2003 में और इसका सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' 2006 में रिलीज़ हुई थी। इसके दोनों ही भाग सुपरहिट रहे थे।
पहली फिल्म में ग्रेसी सिंह और दूसरी में विद्या बालन संजय दत्त के अपोजिट थीं।
इसके अलावा इस साल संजय दत्त की आने वाली फिल्में 'पानीपत', 'कलंक' और 'तोरबाज़' हैं।
वहीं अरशद की फिल्म 'फ्रॉड सैंया' 18 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा हैं।