बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने प्रभास को 'कल्कि' फिल्म का जोकर बताया, प्रशंसक हुए नाराज
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अलग तरह की भूमिकाओं को लेकर चर्चित रहने वाले अभिनेता अरशद वारसी इस बार अपने बयान को लेकर विवादों से घिर गए हैं।
समदीश भाटिया के साथ एक साक्षात्कार में वारसी ने 'कल्कि 2898 AD' फिल्म में प्रभास की भूमिका को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने उनको फिल्म का जोकर कहा।
टिप्पणी सामने आने के बाद प्रभास के प्रशंसक नाराज हैं। वे सोशल मीडिया पर वारसी को सुना रहे हैं और माफी मांगने को कह रहे हैं।
बयान
क्या बोले थे वारसी?
पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान वारसी ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार सिनेमाघरों में फिल्म 'कल्कि 2898 AD' देखी थी।
वह बोले, "यह फिल्म मुझे पसंद नहीं आई। दरअसल, इस फिल्म में प्रभास जोकर जैसे लग रहे थे। प्रभास को देखकर मैं बहुत दुखी हुआ। वह जोकर की तरह लग रहे थे। मैं 'मैड मैक्स' जैसी उम्मीद लगाए बैठा था । तुम लोग उसे क्या बना दिए यार? मुझे समझ नहीं आता कि फिल्मकार ऐसा क्यों करते हैं?"
प्रतिक्रिया
प्रशंसकों ने अपना गुस्सा दिखाया
प्रभास के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर वारसी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। उपयोगकर्ताओं ने दोनों की तुलना करना शुरू कर दी।
एक प्रशंसक ने लिखा, 'प्रभास को जोकर कहना वारसी का अहंकार दिखाता है।'
दूसरे ने लिखा, 'प्रभास को जोकर कहने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? उनकी फिल्में आपकी पूरी फिल्म कलेक्शन से ज्यादा पार्किंग शुल्क कमाती हैं!'
कुछ प्रशसंकों ने संयम से काम लिया और वारसी के इस तरह के बयान को अनुचित बताया।