Page Loader
अरशद वारसी ने SEBI के बैन के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- मेहनत की कमाई गंवा दी
अरशद वारसी ने SEBI के बैन के बाद तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@arshad_warsi)

अरशद वारसी ने SEBI के बैन के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- मेहनत की कमाई गंवा दी

Mar 03, 2023
12:09 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी मुश्किल में फंस गए हैं। गुरुवार को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें एक साल के लिए शेयर मार्केट में कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया। अब इस पूरे मामले पर वारसी ने अपनी प्रतिकिया दी है। वारसी ने ट्वीट कर खुलासा किया कि उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं हुआ है।

अरशद

अरशद वारसी ने कही ये बात

वारसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'कृपया खबरों में पढ़ी हर बात पर विश्वास न करें। मेरी और मारिया की स्टॉक के बारे में जानकारी शून्य है। सलाह ली और शारदा में निवेश किया। कई अन्य लोगों की तरह, लेकिन सारी मेहनत की कमाई गंवा दी।" SEBI के अनुसार, साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन के लिए यूट्यूब चैनलों के जरिए पंप ऐंड डंप का खेल चल रहा था। इसके जरिए छोटे निवेशकों से करीब 50 करोड़ रुपये निकलवाए गए।