गायक अरमान मलिक ने मंगेतर आशना श्रॉफ से रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
एक से बढ़कर एक हिट गानों में अपनी आवाज देकर दर्शकों के बीच अपना जादू चला चुके अरमान मलिक अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
अब गायक एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर आशना श्रॉफ से शादी रचा ली है।
अब दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं।
तस्वीरें
अगस्त, 2024 में की थी सगाई
अरमान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'तू ही मेरा घर।' दोनों एक-दूजे को जयमाला पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक-दूजे का हाथ थामा हुआ है। तस्वीरों में उनकी खुशी साफ झलक रही है।
बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उन्हें मुबारकबाद दी है, वहीं प्रशंसक भी अरमान और आशना की प्यारभरी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि अरमान ने अगस्त, 2024 में आशना से सगाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Singer #ArmaanMalik surprised his fans and shared his wedding photos. He got married to his girlfriend #AashnaShroff. 🫶
— Filmfare (@filmfare) January 2, 2025
We congratulate the lovely couple. ♥️#Celebs pic.twitter.com/gFwmhKstFq
आशना
मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं आशना
आशना एक फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉगर, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। आशना की मां किरण श्याम श्रॉफ अभिनेत्री और मॉडल रही हैं, जो बॉलीवुड का हिस्सा रहीं।
आशना मुंबई से हैं। उन्होंने स्नातक मुंबई के जुहू में MIT कॉलेज से किया और आगे की पढ़ाई के लिए वह न्यूजीलैंड भी गईं।
आशना अपनी मौसी के साथ रहती हैं, जिनके साथ उनका खासा जुड़ाव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशना की कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है।