
यूट्यूबर अरमान मलिक को मिली जान से मारने की धमकी, पंजाब पुलिस से मांगी सुरक्षा
क्या है खबर?
जाने-माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 3' के प्रतियोगी अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी मिली है।
उन्होंने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले एक अज्ञात शख्स ने उनका पीछा भी किया था। अरमान ने पंजाब पुलिस से अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी करने का आग्रह किया।
अरमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ नजर आ रहे हैं।
वीडियो
अरमान को मिल रहीं लगातार धमकियां
उन्होंने कहा, "मैं पिछले 5 सालों से पंजाब के जीरकपुर में रह रहा हूं और मुझे काफी समय से धमकियां मिल रही हैं। FIR भी दर्ज हो चुकी है। हर बार पुलिस मेरे अनुरोध को अनदेखा करती है।"
वीडियो में अरमान ने बताया कि उन्हें अधिकारियों से शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत कराने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई महीनों तक सरकारी दफ्तरों और पुलिस थानों के चक्कर लगाने के बावजूद भी उन्हें लाइसेंस नहीं मिल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ArmaanMalik pic.twitter.com/2y12y9OxWi
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 15, 2025