
अर्जुन रामपाल तेलुगु डेब्यू के लिए तैयार, नंदामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म में निभाएंगे अहम भूमिका
क्या है खबर?
अर्जुन रामपाल बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में सूची में शुमार हैं।
बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद अर्जुन तेलुगु सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह जल्द नंदामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि, अभी इसके शीर्षक का ऐलान नहीं हुआ है।
अर्जुन हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के लिए अन्य कलाकारों के साथ शामिल हो गए हैं।
साहू गरापति और हरीश पेड्डी द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल दशहरे पर रिलीज होगी।
अर्जुन
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
नंदामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म में अर्जुन के साथ बालकृष्ण और अनिल रविपुडी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इसके साथ निर्माताओं ने बुधवार को अर्जुन का नया पोस्टर साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'टीम NBK108 प्रतिभाशाली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अर्जुन रामपाल का उनके तेलुगू डेब्यू में विरोधी के रूप में स्वागत करती है।'
'NBK108' की टीम ने अर्जुन का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसे देख अभिनेता के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Team #NBK108 welcomes the talented National Award winning actor @rampalarjun on board as the antagonist in his Telugu debut ❤️🔥❤️🔥
— Shine Screens (@Shine_Screens) May 10, 2023
- https://t.co/pbHr4ChSAr
NataSimham #NandamuriBalakrishna @AnilRavipudi @MsKajalAggarwal @sreeleela14 @MusicThaman @sahugarapati7 @harish_peddi… pic.twitter.com/3Lqvy7XD9r