कब शुरू होगी अर्जुन कपूर की 'द लेडी किलर' की शूटिंग? सामने आई यह अहम जानकारी
अर्जुन कपूर मौजूदा वक्त में 'द लेडी किलर' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। इसमें भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। जहां बीते दिन खबर आई थी अधिक बजट के कारण 'द लेडी किलर' ठंडे बस्ते में चली गई है, वहीं अब इसकी शूटिंग से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून खत्म होने के बाद 'द लेडी किलर' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग उत्तर भारत में खत्म की जाएगी।
अजय बहल कर रहे हैं 'द लेडी किलर' का निर्देशन
सूत्र ने कहा, "उत्तर में मानसून की मार कम होने के बाद फिल्म का आखिरी शेड्यूल पूरा होने की उम्मीद है। यह फिल्म का आखिरी शेड्यूल होगा। उत्तर में मानसून की मार कम होने के बाद फिल्म का आखिरी शेड्यूल पूरा होने की उम्मीद है।" 'द लेडी किलर' का निर्देशन अजय बहल द्वारा किया जा रहा है, जो 'सेक्शन 375' और 'BA पास' जैसी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसका निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं।