
अर्जुन कपूर की 'मेरे हस्बैंड की बीवी' की OTT पर दस्तक, जानिए कब और कहां देखें
क्या है खबर?
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर जैसी सितारों से सजी फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
हालांकि, यह लोगों पर अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हुई।
इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
अब 'मेरे हस्बैंड की बीवी' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।
विवरण
कब और कहां देखें फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का प्रीमियर 18 अप्रैल, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होने जा रहा है।
ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
'मेरे हसबैंड की बीवी' की कहानी प्रेम त्रिकोण पर आधारित होगी।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
कहानी
मुदस्सर अजीज ने किया है निर्देशन
कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उन्होंने अर्जुन के दोस्त का किरदार निभाया है। हालांकि, उनकी अदाकारी फिल्म के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई है।
'मेरे हस्बैंड की बीवी' का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जिन्हें 'पति पत्नी और वो', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।