
अर्जुन कपूर ने की अभिनय करियर पर बात, बोले- एक्टर बना, क्योंकि जनता ने प्यार दिया
क्या है खबर?
अभिनेता अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'इशकजादे' से की थी। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, कुछेक फिल्में करने के बाद उनका करियर पटरी से उतर गया था।
अर्जुन को अक्सर लोग इस बात के लिए ताने मारते हैं कि वह अपने पिता बोनी कपूर की बदौलत इंडस्ट्री में आए और उन्हीं की वजह से टिके हुए हैं।
हाल ही में अर्जुन ने इस पर खुलकर बात की।
बयान
"मेरे काम के बारे में बात कीजिए, बस व्यक्तिगत मत होइए"
बॉलीवुड बबल से अर्जुन ने कहा, "मैं हमेशा यही कहता हूं कि दर्शक मेरा काम देखने के लिए पैसे देते हैं, उनकी प्रतिक्रिया सिर आंखों पर, क्योंकि मैं उन्हीं के लिए काम कर रहा हूं। उनका पूरा हक है अपनी बात रखने का, लेकिन अगर आपका कोई व्यक्तिगत एजेंडा या मेरे से कोई खुंदक है। मेरी शक्ल या मेरा सरनेम आपको पसंद नहीं, आपको मेरी पहचान से समस्या है तो आप व्यक्तिगत हो जाते हो, ये मुझे पसंद नहीं आता।"
दो टूक
अर्जुन बोले- मैंने किसी से जोर-जबरदस्ती कर अपनी फिल्म नहीं दिखाई
अर्जुन कहते हैं, "मैं भी एक एक्टर हूं, मैं एक्टर बना हूं, जब लोगों ने मुझे प्यार दिया है। मेरी पहली फिल्म चली, मैंने किसी को थोपा नहीं था कि आके देखो मेरी फिल्म। मैं भी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। जब आप मुझे बताते हैं कि मैं क्या बेहतर कर सकता हूं तो मैं उसमें सुधार करता हूं। कभी-कभार फिल्में न चलने पर फिल्मों का भी दोष होता है। जरूरी नहीं कि हमेशा आपका काम खराब हो।"
वापसी
रोमांटिक अवतार से फिर दिल जीतने को तैयार अर्जुन
अर्जुन फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' में एक लवर बॉय का किरदार निभा रहे हैं।
इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि 'की एंड का', '2 स्टेट्स' और 'मुबारकां' आए हुए काफी समय हो गया है। इस बात की खुशी है कि लोगों ने मुझे उन भूमिकाओं में पसंद किया। शायद वे मुझे याद कर रहे थे। मुदस्सर अजीज सर के साथ काम कर और उनकी इस फिल्म के जरिए एक रोमांटिक किरदार में लौटकर मैं बहुत खुश हूं।"
फिल्म
'मेरे हस्बैंड की बीवी' 21 फरवरी को हो रही रिलीज
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी नजर आएगी। तीनों सितारे जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं।
वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
यह फिल्म लव ट्राएंगल पर आधारित होगी। कॉमेडियन हर्ष गुजराल इसमें अर्जुन के दोस्त बने हैं।