अर्जुन कपूर की नई फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ऐलान, रकुल प्रीत सिंह बनीं जोड़ीदार
क्या है खबर?
पिछली बार अर्जुन कपूर फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। वह इसमें अजय देवगन से भिड़ते हुए दिखाई दिए। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
'सिंघम अगेन' के बाद अब अर्जुन की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'मेरे हसबैंड की बीवी' है।
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगे। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
रिलीज तारीख
21 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'मेरे हसबैंड की बीवी' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है, जिन्हें 'पति पत्नी और वो', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं। 'मेरे हसबैंड की बीवी' की कहानी प्रेम त्रिकोण पर आधारित होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
Yahaan pyaar ki geometry thodi twisted hai—kyunki ye love triangle nahi, pura circle hai!#MereHusbandKiBiwi In Cinemas 21st February, 2025@arjunk26 @Rakulpreet #BhumiPednekar#MudassarAziz @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms @PicturesPVR @Jjust_Music pic.twitter.com/1QQeFnpYZB
— Pooja Entertainment (@poojafilms) January 2, 2025