'मेरे हस्बैंड की बीवी' का नया गाना 'इक वारी' जारी, दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म?
क्या है खबर?
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी नजर आएगी।
यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब निर्माताओं ने 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का नया गाना 'इक वारी' जारी कर दिया है।
गाना
हर्ष गुजराल भी हैं फिल्म का हिस्सा
'इक वारी' में अर्जुन, भूमि और रकुल साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के पहले गाने 'गोरी है कलाइयां' को भी काफी पसंद किया गया था।
हर्ष गुजराल इस फिल्म में अजुर्न के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।
'मेरे हसबैंड की बीवी' की कहानी प्रेम त्रिकोण पर आधारित होगी। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Presenting the sangeet track you cannot stop grooving to! ✨#IkkVaari Song Out Nowhttps://t.co/w8hA6lhJoK#MereHusbandKiBiwi Releasing in cinemas 21st February, 2025@tanishkbagchi @MainHoonRomy @BoscoMartis @GaneshWaghelaG9 #ShubhobartaKundu⁰⁰@arjunk26 @Rakulpreet… pic.twitter.com/Pj5UUP4tI2
— Pooja Entertainment (@poojafilms) February 13, 2025