
'मेरे हस्बैंड की बीवी' से पहले जानिए अर्जुन कपूर की पिछली फिल्मों का हाल
क्या है खबर?
अभिनेता अर्जुन कपूर काफी समय से फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की भी बढ़िया प्रतिक्रिय मिल रही है। ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धमाकेदार रहेगी।
इसी कड़ी में आइए हम आपको अर्जुन की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।
#1
'भूत पुलिस'
शुरुआत करते हैं साल 2021 में आई फिल्म 'भूत पुलिस' से। इसमें सैफ अली खान, यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस और जावेद जाफरी जैसे सितारों ने भी अभिनय किया था। पवन कृपलानी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।
फिल्म को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह था, लेकिन यह पर्दे पर आई तो सारा शोर बंद हो गया। 'भूत पुलिस' ने बॉक्स ऑफिस पर 25.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
#2
'एक विलेन रिटर्न्स'
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में अर्जुन के साथ जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी जैसे कलाकार नजर आए थे।
यह फिल्म 29 जुलाई, 2022 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर यह 68.64 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही। फिल्म की बजट 60 करोड़ रुपये था। 'एक विलेन रिटर्न्स' साल 2014 में आई फिल्म 'एक विलेन' का सीक्वल है।
इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#3
'कुत्ते'
अर्जुन की फिल्म 'कुत्ते' को 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह पिटी। अर्जुन के अलावा इस फिल्म में तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा और कुमुद मिश्रा भी दिखे थे। फिल्म का निर्देशन और लेखक आसमान भारद्वाज थे।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट 35 करोड़ रुपये था।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#4
'द लेडी किलर'
साल 2023 में आई फिल्म 'द लेडी किलर' में अर्जुन की जोड़ीदार भूमि पेडनेकर थीं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र हुआ कि निर्माताओं ने सिर पकड़ लिया।
'द लेडी किलर' का बजट 45 करोड़ रुपये था। सिनेमाघरों में जब तक ये फिल्म लगी रही, जैसे-तैसे कुल 60,000 रुपये बटोर पाई थी। यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है।
यह फिल्म यूट्यूबर पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
#5
'सिंघम अगेन'
पिछली बार अर्जुन फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने औसत कमाई की।
अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अभिनय किया।
350 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 389.64 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।