'मेरे हस्बैंड की बीवी' का नया गाना 'चन्ना तू बेमिसाल' जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का हाल-बेहाल है।
अब निर्माताओं ने 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का नया गाना 'चन्ना तू बेमिसाल' जारी कर दिया है, जिसे जुबिन नौटियाल ने भूमि त्रिवेदी के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के बोल फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज ने लिखे हैं।
मेरे हस्बैंड की बीवी
'मेरे हस्बैंड की बीवी' का अब तक का कारोबार जानिए
'चन्ना तू बेमिसाल' गाने में अर्जुन और भूमि का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उन्होंने अर्जुन के दोस्त का किरदार निभाया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'मेरे हस्बैंड की बीवी' ने अब तक 4.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
When the lyrics speak what the heart feels. 💕 #ChannaTuBemisal song out now! 🎶
— Pooja Entertainment (@poojafilms) February 25, 2025
Watch #MereHusbandKiBiwi in cinemas near youhttps://t.co/sxquePTO5A@tanishkbagchi @JubinNautiyal @BhoomiOfficial@arjunk26 @Rakulpreet #BhumiPednekar @deepguj143 #RaoInderjeetYadav… pic.twitter.com/mVDA1hAQLF