अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' अगले साल 13 जनवरी को होगी रिलीज
अभिनेता अर्जुन कपूर पिछले कुछ समय से फिल्म 'कुत्ते' को लेकर चर्चा में हैं। महान निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे। अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले इसे इस साल 4 नवंबर को दर्शकों के बीच लाने की तैयारी थी, लेकिन यह तय समय पर रिलीज नहीं हो पाई।
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
फिल्म के लीड कलाकार अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर रिलीज से जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'नए साल के साथ 'कुत्ते' लेकर आ रहा हूं, जो 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।' गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज इस फिल्म को प्रस्तुत करेगी, जबकि इसे लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की रिलीज डेट
इन दो फिल्मों से होगी 'कुत्ते' की भिड़ंत
अगले साल जनवरी में 'कुत्ते' के साथ और ही फिल्में रिलीज होने वाली हैं। दिग्गज अभिनेताा शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी को दर्शकों के बीच आएगी। शाहरुख करीब चार साल बाद इस फिल्म से वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें जॉन के साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर नजर आएंगी।
बड़े कलाकारों से सजी है फिल्म 'कुत्ते'
'कुत्ते' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। अर्जुन के अलावा तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज जैसे सितारे फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे। पिछले साल एक टीजर के जरिए फिल्म की घोषणा की गई थी। इसमें सभी कलाकारों को कुत्ते की भेष में दिखाया गया था। इसमें कुत्ते के भौंकने की आवाज ने सभी का ध्यान खींचा था।
यहां देखिए फिल्म का पुराना टीजर
फिल्म को लेकर विशाल भारद्वाज ने कही थी ये बात
'कुत्ते' के प्रोजेक्ट को लेकर विशाल काफी उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा था, "कुत्ते मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह मेरे साथ बतौर निर्देशक आसमान की पहली फिल्म है। मैंने अपने करियर में तब्बू, कोंकणा और राधिका के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है और आसमान ने उन सभी को एक ही फिल्म में साथ लाया है। मैं यह फिल्म पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता।"
न्यूजबाइट्स प्लस
विशाल की बात करें तो उन्होंने 'ओमकारा', 'मकबूल', 'मकड़ी', 'हैदर' और 'कमीने' जैसी यादगार फिल्में दी हैं। 'सात खून माफ', 'रंगून' और 'पटाखा' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी इन्होंने ही किया है।