अगले महीने हो सकती है अर्जुन-मलाइका की शादी, कार्यक्रम को प्राइवेट रखने की तैयारियां पूरी
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। जहां 'कॉफी विद करण' के एपिसोड में अर्जुन ने कहा था कि वो सिंगल नहीं हैं, वहीं मलाइका ने भी इसी शो में अर्जुन को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं। इस कपल को लेकर खबरें हैं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ये जोड़ा अप्रैल में शादी करने जा रहा है।
सिर्फ खास लोगों को ही होगा न्योता
हमने अपने पाठकों को कुछ दिन पहले बताया था कि अर्जुन-मलाइका अप्रैल में शादी करेंगे। अब मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा जा रहा है कि अर्जुन-मलाइका की शादी अप्रैल में ही होगी। ये शादी काफी प्राइवेट तरीके से संपन्न की जाने वाली है। दरअसल, अर्जुन और मलाइका अपनी शादी को बेहद प्राइवेट इवेंट ही रखना चाहते हैं। इस वेडिंग में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों के अलावा किसी को न्योता नहीं दिया जाएगा।
टीम को अर्जुन-मलाइका ने दिए हैं खास दिशा-निर्देश
DNA के मुताबिक, अर्जुन-मलाइका द्वारा अपनी टीम को शादी को लेकर खास दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। हेअर आर्टिस्ट से लेकर मेक-अप आर्टिस्ट तक को किसी के साथ भी किसी तरह की जानकारी साझा करने के लिए मना किया गया है।
चर्च वेडिंग की खबरों को मलाइका ने किया खारिज
कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ चर्च में शादी करेंगे। हालांकि, मलाइका ने इन खबरों को खारिज कर दिया है। मलाइका का कहना है कि ये अफवाह मीडिया द्वारा ही फैलाई गई है। ऐसा कुछ होने वाला नहीं हैं। लेकिन चर्च वेडिंग का मलाइका से गहरा नाता भी है। दरअसल, मलाइका की माँ क्रिश्चियन हैं। मलाइका ने पहली शादी भी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से ही की थी।
'कॉफी विद करण' में मलाइका ने की थी अपनी फीलिंग्स शेयर
मलाइका, अर्जुन संग अपने रिलेशन पर हमेशा चुप्पी बनाए रखती हैं। लेकिन पहली बार करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में मलाइका ने अर्जुन को लेकर बात की थी। दरअसल, करण ने पूछा था कि इस बार सीज़न में किसकी परफॉर्मेंस सबसे बेहतरीन रही है? मलाइका ने बिना किसी झिझक के तपाक से कहा, "मुझे हर तरह से अर्जुन कपूर का परफॉर्मेंस सबसे बेहतरीन लगता है।"
करण ने मलाइका की शादी को लेकर दिया था संकेत
अपने टॉक शो में करण भी मलाइका की शादी को लेकर संकेत दे चुके हैं। जब मलाइका, आमिर और करण का हाथ पकड़ कर नीचे आ रही थीं। तब करण ने कहा था कि ऐसा ही दिन तुम्हारी ज़िंदगी में भी जल्द आने वाला है।
मलाइका की होगी ये दूसरी शादी
बता दें कि अगर मलाइका-अर्जुन की शादी की रिपोर्ट सही साबित होती हैं तो यह मलाइका की दूसरी शादी होगी। मलाइका ने इससे पहले अरबाज़ खान से साल 1998 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा अरहान भी है। मई 2017 में अरबाज और मलाइका ने तलाक ले लिया था। मलाइका और अरबाज के तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के पास ही है।