अरिजीत सिंह का कोलकाता कॉन्सर्ट रद्द, भाजपा ने उठाए सवाल
बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह का कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट एक सरकारी निकाय द्वारा रद्द कर दिया गया है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में एक नया राजनीतिक विवाद छिड़ गया। दरअसल, कॉन्सर्ट रद्द होने का आरोप भाजपा IT सेल के हेड अमित मालवीय ने राज्य सरकार पर लगाया है। उनका कहना है कि अरिजीत का शो रद्द कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने ममता बनर्जी के सामने शाहरुख खान का गाना 'गेरुआ' गाया और वह इससे डर गई हैं।
भाजपा नेता का दावा- 'गेरुआ' से डर गईं ममता दीदी
मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, 'अमिताभ बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात कही थी। इस दौरान अरिजीत ने मंच पर ममता दीदी के साथ 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था। इसलिए इको पार्क में उनका शो एक सरकारी निकाय द्वारा रद्द कर दिया गया है।' बता दें, अरिजीत का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला था, लेकिन अब यह शो रद्द हो चुका है।