
अरिजीत सिंह को प्रशंसक से हाथ मिलाना पड़ा महंगा, औरंगाबाद कॉन्सर्ट के बाद हुए घायल
क्या है खबर?
अरिजीत सिंह अपने गानों के चलते अकसर चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल ही में वह अपने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, वो इन दिनों देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। अभी तक वह दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद सहित कई शहरों में कॉन्सर्ट कर चुके हैं।
रविवार को औरंगाबाद में कॉन्सर्ट के दौरान एक प्रशंसक ने गायक से इस तरह हाथ मिलाने की कोशिश की कि वह घायल हो गए।
विस्तार
बातचीत के दौरान प्रशंसक ने खींचा हाथ
न्यूजबाइट्स के सूत्र के अनुसार, शो के दौरान एक प्रशंसक ने कथित तौर पर गायक को खींचने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गए।
सूत्र के मुताबिक, अरिजीत प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रहे थे कि एक प्रशंसक ने उन्हें खींचने की कोशिश की।
फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अरिजीत प्रशंसक से बात करते दिख रहे हैं।
वह कहते हैं, "तुम मुझे खींच रहे हो, मेरा हाथ कांप रहा है। मैं अपना हाथ नहीं हिला सकता।"
विस्तार
प्रशंसक कर रहे गायक का समर्थन
सोशल मीडिया पर अरिजीत का उक्त प्रशंसक से बात करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
कुछ लोग गायक के इस स्थिति में शांत रहने की सराहना कर रहे हैं तो कुछ ने इस तरह के व्यवहार के लिए प्रशंसक की जमकर आलोचना की।
एक ने लिखा, 'कल की घटना के बारे में सोचकर शर्मनाक लग रहा है।' दूसरे ने गायक की तारीफ करते हुए लिखा, 'कैसे उन्होंने आपा नहीं खोया और सभ्य तरीके से उसे समझा रहे हैं।'
विस्तार
जंगीपुर में अस्पताल बनाएंगे अरिजीत
हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरिजीत को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार मुर्शिदाबाद के जंगीपुर इलाके में एक अस्पताल स्थापित करने में उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस सांसद खलीलुर रहमान को अस्पताल के निर्माण में गायक का सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि अरिजीत ने अपनी मां की मृत्यु के बाद अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात की थी।
परिचय
ऐसा रहा अभी तक का सफर
अरिजीत बॉलीवुड के मशहूर गायक हैं, जो अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना देते हैं।
उन्होंने अपने सफर की शुरुआत सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से की थी, जिसे वह जीत नहीं पाए थे।
हालांकि, कुछ वर्षों के बाद उनकी किस्तम चमकी और लगभग हर फिल्म में उनका गाना आने लगा।
वह शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह सहित इंडस्ट्री के बड़े सितारों के लिए गाने गा चुके हैं, वहीं उनके लाइव कॉन्सर्ट प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।