क्या सगाई कर रहे हैं रणबीर और आलिया?

पिछले काफी समय बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें आ रही हैं। दोनों पहले ही मीडिया के सामने इस रिश्ते पर मुहर लगा चुके हैं। हालांकि, इन्होंने अपनी शादी को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही रणबीर और आलिया अपने फैंस को खुशखबरी देने वाले हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर और आलिया आज सगाई करने वाले हैं।
बीते मंगलवार को रणबीर और आलिया को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। जहां से उन्होंने जयपुर की फ्लाइट ली। यहां इनके साथ नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, उनके पति भारत साहनी और बेटी समायरा भी दिखे। इनके कुछ घंटों बाद ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी मुंबई से जयपुर के लिए फ्लाइट ली। वहीं, डायरेक्टर और रणबीर के सबसे अच्छे दोस्त अयान मुखर्जी भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। खबर है कि ये सभी रणथम्बौर पहुंच रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, महेश भट्ट और आदर जैन पहले ही रणथम्बौर पहुंच चुके हैं। जबकि करण जौहर, जो इस समय गोवा में हैं, वह भी आज राजस्थान पहुंचेंगे। ये सभी रणथम्बौर के अमन होटल में रुके हैं। पहले माना जा रहा था कि सभी यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा हुए हैं, लेकिन रणबीर-आलिया के परिवार और सिर्फ करीबी दोस्ती की मौजूदगी देखते हुए लग रहा है कि यहां ये दोनों सगाई कर सकते हैं।
गौरतलब है रणबीर और आलिया पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में आलिया ने कहा था कि अभी उनकी शादी करने की योजना नहीं है। जबकि, रणबीर का कहना है अगर कोरोना वायरस न फैला होता तो वह इस साल अब तक शादी के बंधन में बंध चुके होते। हालांकि, वहीं दूसरी ओर आलिया और रणबीर के परिवार के ओर से भी इनकी शादी या सगाई को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
रणबीर और आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। रणबीर को जल्द 'शमशेरा', अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में देखा जाएगा। 'ब्रह्मास्त्र' में उनके साथ आलिया को ही रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म में पहली बार इनकी जोड़ी पर्दे पर दिखेगी। इसके अलावा आलिया, करण जौहर की 'तख्त', संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'RRR' में भी नजर आने वाली हैं।