अरबाज खान 24 दिसंबर को शूरा खान संग करेंगे शादी- रिपोर्ट
अरबाज खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अभिनेता का उनकी प्रेमिका जॉर्जिया एंड्रियानी संग ब्रेकअप हुआ है। 2017 में मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज का नाम जॉर्जिया से जुड़ा था। 2019 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। अब अरबाज को नया प्यार मिल गया है। चर्चा है कि अरबाज मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को डेट कर रहे हैं और दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
24 दिसंबर को सात फेरे लेंगे अरबाज और शूरा
इंडिया टूडे के मुताबिक, अरबाज एक बार फिर दूल्हा बनने जा रहे हैं। वह 24 दिसंबर को शूरा के साथ शादी करने वाले हैं। दोनों अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी और करीबी दोस्तों के बीच शादी करेंगे। अरबाज और शूरा की शादी मुंबई में होगी। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। अरबाज और शूरा ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है। शादी के बारे में कोई बयान साझा नहीं किया है।
कहां हुई अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात?
शूरा पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी के लिए मेकअप आर्टिस्ट के रूम में काम कर चुकी हैं। अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात अभिनेता की आने वाली फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अरबाज और शूरा एक-दूसरे से प्यार कर बैठे। अरबाज की आगामी फिल्म 'पटना शुक्ला' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें रवीना मुख्य भूमिका में हैं।