
क्या अरबाज खान बनने वाले हैं पिता? पत्नी शूरा खान संग अस्पताल के बाहर आए नजर
क्या है खबर?
अभिनेता और निर्माता अरबाज खान 56 साल की उम्र में दूसरी बाद शादी के बंधन में बंधे हैं।
उन्होंने बीते साल 24 दिसंबर को अपनी प्रेमिका-मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि शादी के 7 महीने बाद अरबाज और शूरा माता-पिता बनने वाले हैं।
दोनों को हाल ही में मुंबई के मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया, जहां दोनों ने वहां मौजूद सभी पैपराजी को अनदेखा कर दिया।
अरबाज-शूरा
मैटरनिटी क्लिनिक से बाहर दिखे अरबाज-शूरा
अरबाज और शूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को खार में एक मैटरनिटी क्लिनिक से बाहर निकलते देखा जा सकता है।
इस दौरान एक पैपराजी ने अरबाज और शूरा से पूछा, "क्या खुशखबरी है?", लेकिन दोनों ने सवाल टाल दिया और सबको अनदेखा कर शूरा और अरबाज अपनी कार में बैठ गए।
बता दें, अरबाज ने 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। हालांकि, 2017 में दोनों का तलाक हो गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ArbaazKhan and Shura Khan Spark Pregnancy Rumours pic.twitter.com/5FspXpKwCt
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 3, 2024