
अरबाज खान ने पत्नी शूरा पर लुटाया प्यार, कहा- मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं
क्या है खबर?
अभिनेता अरबाज खान 56 साल की उम्र में दूसरी बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं।
उन्होंने बीते साल 24 दिसंबर को अपनी प्रेमिका-मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था।
18 जनवरी को शूरा अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अरबाज ने अपनी पत्नी को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूरा संग अपनी एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।
तस्वीरें
कोई भी मुझे आपकी तरह मुस्कुराने नहीं देता- अरबाज
अरबाज ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी शूरा। कोई भी मुझे आपकी तरह मुस्कुराने नहीं देता। मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होने का इंतज़ार कर रहा हूं। जब ब्रह्मांड ने हमें एक साथ लाया तो यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीज थी। पहली डेट से ही मुझे पता था कि मैं अपना बाकी जीवन तुम्हारे साथ बिताऊंगा। हर दिन मुझे याद आता है कि तुम्हें "कुबूल है" कहना मेरे मुंह से निकले सबसे अच्छे शब्द थे।'
शूरा
कौन हैं शूरा?
शूरा पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो के लिए काम कर चुकी हैं।
उन्होंने गायिका तुलसी कुमार और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी संग काम किया है, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज और शूरा की मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई, जो अगले साल रिलीज होगी।
यहीं दोनों का रिश्ता शुरू हुआ और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।