अभिनव के आरोपों पर फूटा सलमान खान के परिवार का गुस्सा, अरबाज लेंगे लीगल एक्शन
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से नेपोटिज्म पर बहस शुरु हो गई है।
वहीं 'दबंग' फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने इसी बीच सलमान खान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक पर अपना एक बयान जारी किया था।
इन खुलासे के बाद से ही हर कोई हैरान है। अब उनके इन आरोपों पर सलमान के भाई अरबाज खान और पिता सलीम खान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
शुरुआत
अभिनव कश्यप की इस पोस्ट पर मचा बवाल
दरअसल, अभिनव ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था।
इसमें उन्होंने लिखा कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री नए टैलेंट्स को बर्बाद करती है।
उन्होंने सलमान के परिवार पर आरोप लगाते हुए लिखा कि 10 साल पहले वह 'दबंग 2' से इसीलिए अलग हुए, क्योंकि अरबाज और सोहेल खान मिलकर उनके करियर को नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे थे। जबकि अरबाज ने उनका श्री अष्टविनायक फिल्म के साथ दूसरा प्रोजेक्ट भी खराब कर दिया था।
चैलेंज
अभिनव ने दिया ओपन चैलेंज
अभिनव ने अपनी इस पोस्ट में पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चैलेंज देते लिखा था कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह हार नहीं मानेंगे। अब लड़ने का वक्त है। यह धमकी नहीं, यह ओपन चैलेंज है।
उन्होंने कहा, "उम्मीद करता हूं कि सुशांत जहां भी होंगे ज्यादा खुश होंगे, मैं यकीन दिलाता हूं कि अब कोई मासूम बॉलीवुड में सम्मान से काम न मिलने पर अपनी जान नहीं देगा।"
उन्होंने इसमें #metoo #BoycottSalmanKhan जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया था।
लीगल एक्शन
अब अरबाज खान ने कही लीगल एक्शन लेने की बात
रिपोर्ट्स के अनुसार अरबाज का कहना है कि वह अभिनव के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि अभिनव ने अपना बयान पिछली बार से बिल्कुल उल्टा कर दिया है।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अरबाज ने बताया कि जिस समय 'दबंग 2' की घोषणा की गई थी, तब अभिनव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "अरबाज का अनुभव मुझसे ज्यादा है। अगर इससे उनके करियर को बूस्ट मिलता है तो मुझसे ज्यादा खुश शायद ही कोई हो।"
गुस्सा
हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डाल दो- सलीम खान
वहीं सलीम खान ने कहा, "जी हां, हमने सब खराब किया है ना। आप पहले जाकर उनकी फिल्में देखिए फिर हम बात करते हैं। उन्होंने मेरा नाम डाला है उनके बयान में। उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता। उनका नाम है राशिद खान।"
उन्होंने आगे कहा, "उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए। उन्हें जो करना है करने दीजिए। उन्होंने जो कहा उस पर प्रतिक्रिया देकर मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करना चाहता।"
जानकारी
सलमान खान की नहीं आई प्रतिक्रिया
अभिनव कश्यप के इस पोस्ट के बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडियो पर हंगामा मच गया है। वहीं दूसरी ओर अब तक इस पर सलमान खान की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।