अरबाज खान की नई फिल्म 'गुल गुले बकावली' का हुआ ऐलान, मोशन पोस्टर जारी
क्या है खबर?
मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद लगभग 6 साल बाद अरबाज खान ने बीते साल 24 दिसंबर को अपनी प्रेमिका और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था।
शूरा से शादी के बाद अरबाज ने अपनी पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'गुल गुले बकावली' है।
इस फिल्म दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा भी नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'गुल गुले बकावली' का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जो दिखने में बेहद दिलचस्प है।
गुल गुले बकावली
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
निकिता दत्ता और इला अरुण भी 'गुल गुले बकावली' का महत्तवर्पूण हिस्सा हैं। फिल्म में राजू आशू, राजेश शर्मा और अखिलेंद्र मिश्रा भी अपनी अदाकारी की जादू चलाते दिखाई देंगे।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान राज आशू ने संभाली है तो वहीं एम शिव कुमार, अमित अवस्थी और पंचम सिंह इस फिल्म के निर्माता हैं।
'गुल गुले बकावली' के बाद अरबाज नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सेक्शन 108' में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
RELIANCE ENTERTAINMENT PRESENTS ‘GUL GULE BAKAWALI’… #NikitaDutta, #RaajAashoo, #ArbaazKhan, #SanjayMishra, #RajeshSharma, #AkhilendraMishra and #IlaArun star in #GulGuleBakawali, a #RelianceEntertainment presentation… #MotionPoster…
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2024
Directed by Raaj Aashoo… Produced by M… pic.twitter.com/bEC30wSq3Q