अरबाज खान ने जॉर्जिया को डेट करने की खबर को किया कंफर्म, कही ये बड़ी बात
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक सबसे ज्यादा चर्चा में था। 19 साल साथ रहने के बाद इनके तलाक की खबर ने सबको चौंका दिया था। इसके बाद से ही जहां मलाइका के अर्जुन को डेट करने की खबरें हैं तो वहीं अरबाज, जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अपने शो 'पिंच' के प्रमोशन में पहुंचे अरबाज ने जॉर्जिया को डेट करने की खबर को कंफर्म कर दिया है।
जॉर्जिया को कर रहा हूं डेट- अरबाज
डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में अरबाज ने कहा कि अगर जॉर्जिया के साथ उनको अपने रिश्ते को छुपाना ही होता तो वे सबके सामने इसे कभी लाते ही नहीं। उन्होंने कहा, "हां, जॉर्जिया मेरी जिंदगी में है, वह मेरी अच्छी दोस्त है, जिसे मैं डेट भी कर रहा हूं।" आगे उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता कहां तक पहुंचेगा यह तो समय बताएगा, लेकिन इस समय वे दोनों साथ हैं।
जॉर्जिया से मिलती है पॉजिटिविटी
अपनी जिंदगी में पॉजिटिविटी के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा, "जॉर्जिया के आने से मेरे अंदर कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं। वह मुझे हमेशा जिंदगी में आगे बढ़ने और सकारात्मक रहने के लिए प्रोत्साहित करती है।"
अपने तलाक पर भी की बात
इस दौरान अरबाज ने मलाइका के साथ अपने तलाक पर भी बात की। उन्होंने कहा, "एक समय था जहां मुझे चिंतित होने की जरूरत थी, लेकिन अब वह समय खत्म हो गया है।" उन्होंने आगे कहा कि आप या तो उसे भूल सकते हैं या सामने वाले को माफ कर सकते हैं। इन दोनों में से किसी भी एक चीज को चुनकर जिंदगी में आगे बढ़ना ही होता है।
ये बड़ी हस्तियां होंगी शो में शामिल
बता दें कि अरबाज के शो में करीना कपूर खान, करण जौहर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबरें हैं। इस शो में अरबाज फिल्मी गॉसिप के अलावा अन्य मुद्दों पर भी बात करते नज़र आएंगे।
मलाइका ने ये बताई थी तलाक की वजह
गौरतलब है कि करीना कपूर के शो के दौरान मलाइका ने अरबाज से अपने तलाक पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि तलाक का फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया था, ताकि दोनों एक बेहतर जिंदगी जी सकें। मलाइका ने यह भी कहा था कि यह उनके लिए आसान फैसला नहीं था। इसलिए अगर उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा फैसला लिया है तो बेशक यह अकेले का फैसला नहीं है। इसमें दो लोग शामिल थे।